धामी पहुंचे रामनगर बोले खिलने जा रहा है ‘कमल’

0
234

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : 61 विधानसभा क्षेत्र रामनगर में भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के समर्थन में प्रचार के लिए रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर पहुंचकर मुख्य मार्ग में रोड शो कर दीवान सिंह बिष्ट के लिए क्षेत्र की जनता से वोट मांगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। रामनगर में भी काफी उत्साह देखने को मिला है। लोग अपने घरों से बाहर आए। रोड शो में भागीदारी की। इस उत्साह को देखकर लगता है कि रामनगर में एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है। अब की बार 60 पार के नारे के लिए सीएम धामी ने कहा कि माताओं, बहनों, बुजुर्गों व युवाओ का आशीर्वाद हमें मिल रहा है साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भरसक प्रयास रामनगर में करेंगे।

सीएम का चेहरा बदलने की बात पर सीएम धामी बोले यह सब कांग्रेस में चलता है जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पहले रामनगर से टिकट हुआ, उसके बाद उनका टिकट काटकर कहीं और भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here