मोदी को वोट देकर लोकतंत्र के महायज्ञ को बनाना है सफल : धामी

0
590

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय भट्ट का प्रचार करने कुंडेश्वरी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगे।

सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी और अजय भट्ट कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पहुंचे और शहीद अमित नेगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को जब आप मतदान करने जाएंगे तो कमल के फूल वाला बटन जब दबाएंगे तो वह मत पीएम मोदी को जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण एक-एक पल भारत माता को समर्पित कर दिया है। मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हुए काम किया है। धामी ने कहा कि 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में वोट देकर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति देकर नरेंद्र मोदी के यज्ञ को सफल बनाना है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन की डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है। जमरानी बांध बनने वाला है। रामपुर के रास्ते से मुरादाबाद जाने वाली सड़क चौड़ी होने वाली है। काशीपुर से मुरादाबाद जाने वाली सड़क चौड़ी होने वाली है। सासंद अजय भट्ट ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मोदी मंत्रिमंडल में सहयोगी रहते हुए काशीपुर, बाजपुर सहित पूरे संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिपाटी रही है कि हम सैनिकों का सम्मान करते हैं। इसी को बरकरार रखते हुए नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री रहते हुए सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

धामी ने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं। किसानों के लिए भी मोदी ने अनेकों काम किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here