धामपुर : स्कूली बच्चों को सामग्री वितरित कर मनाया जैन मिलन का स्थापना दिवस

0
828

धामपुर (महानाद) : भारतीय जैन मिलन का 57वां स्थापना दिवस जैन मिलन अरिहंत, महिला जैन मिलन अरिहंत, युवा जैन मिलन अरिहंत तथा महिला जैन मिलन के द्वारा स्थानीय जैन कन्या पाठशाला धामपुर में स्कूल के छात्र/छात्राओं को फल, बिस्किट, चिप्स, पेन्सिल-पैन तथा जूस के पैकेट संस्था के अध्यक्ष/मंत्री तथा समस्त सदस्यों द्वारा वितरित किये गये।

सेवा कार्य के साथ ही सामाजिक कार्य के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या व समस्त अध्यापिकाओं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जैन मिलन अरिहंत के अध्यक्ष वीर सुनील वर्मा, संजय जैन, संजोग जैन, अवधेश जैन, पंकज जैन, अरुण जैन, अनिल जैन, कुमुद जैन, नीना जैन, मंत्री अंबुज जैन, अल्पना जैन, सुगम जैन, मार्दव जैन, विकास जैन, विशु जैन, महिला जैन मिलन की गीता जैन आदि उपस्थित रहे।