ग्राम पंचायत में धान की फसल खराब होने से सरफराज चौधरी ने जताई चिंता

0
85

काशीपुर (महानाद) : विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण ग्राम पंचयात बैलजूडी में जानेआलम पुत्र खेरुद्दीन, शाहिद पुत्र साइदउद्दिन, अनवार व अहमद अली, यूसुफ अली, इंतजार हुसैन, मौ. हनीफ के लगभग 12 एकड़ धान की फसल खराब हो गई है। किसानों के इस नुकसान से सभी के परिवार में गम का माहौल है। पहले लॉकडाउन से परेशान फिर बरसात से मची त्राही से किसान परेशान हैं। ग्राम वसियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

ग्राम प्रधान पति सरफराज चौधरी ने ग्रामवासियों को जल्द ही नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here