आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : धनतेरस व दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर बाजार में भीड़ को देखते हुए काशीपुर पुलिस ने यातायात प्लान बनायाा है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि नई यातायात व्यवस्था के तहत शहर में सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रातः आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वाहन सुबह 9 बजे तक शहर में प्रवेश कर सकेंगे। नई व्यवस्था आज से 4 नवम्बर तक लागू रहेगी।
प्रभारी निरीक्षक यातायात काशीपुर के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए शहरी क्षेत्र में सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वाहन प्रातः 9 बजे तक शहर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा महाराणा प्रताप चौक से मेन बाजार को जाने वाले ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों का कोतवाली तिराहे से आगे बाजार की ओर जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार बाजार आने वाली जनता अपने दोपहिया वाहनों को जेल रोड पार्किंग में पार्क करेगी। जबकि चौपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रामलीला मैदान, चीमा चौक के पास की गयी है। जबकि राधेश्याम बिल्डिंग से तहसील रोड होते हुए मार्केट की ओर आने वाले ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा, जो राधेश्याम बिल्डिंग से एमपी चौक होते हुए चीमा चौराहे की ओर जा सकेंगे।
इसी प्रकार महाराणा प्रताप चौक से जेल रोड, माता मंदिर की ओर ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कटोराताल तिराहे से माता मंदिर रोड होकर मार्केट आने वाले ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। बड़े वाहनों को स्टेडियम तिराहे से नया ढेला पुल होते हुए मुरादाबाद की ओर तथा मुरादाबाद व हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन टांडा तिराहा से चैती चौक होते हुए रुद्रपुर की ओर जायेंगे।
इसके साथ ही बांसफोड़ान चौकी से सब्जी मण्डी होते हुए नगर निगम की ओर आने वाले ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह नियम 4 नवम्बर तक लागू रहेंगे।