आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जम्मू कश्मीर स्थित जगत प्रसिद्ध मां वैष्णों देवी दरबार में घटित दुर्घटना जिसमें माता के दर्शनार्थ आये 12 भक्तों ने अपने प्राण गंवा दिये और लगभग 15 भक्तजन बुरी तरह घायल हैं। इस घटना ने सम्पूर्ण देवी भक्तों को हिलाकर रख दिया। धर्मयात्रा महासंघ महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः 11 बजे पुराना आवास विकास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पहुँचकर मृत भक्तों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल भक्तों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
शोक सभा में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये और दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए मृतकों के परिवारजन को उचित मुआवजा दिया जाये। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर जगत जननी मां वैष्णो देवी से निवेदन किया गया कि वह अपने हुतात्मा भक्तों को अपनी गोद में सदा-सदा के लिये बैठा लें। शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा की अध्यक्षता पं. राघवेन्द्र नागर ने जबकि संचालन संघ के मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।
शोक सभा में डा. महेश अग्निहोत्री, रमेश चन्द्र जोशी, अशोक कुमार चिकारा, देवल अग्रवाल, राजपाल सिंह, शेष कुमार सितारा, अश्वनी शर्मा, क्षितिज अग्रवाल, सुभाष चन्द्र शर्मा, विनोद मेहरोत्रा,कृकृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद थे।