बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका जेहादियों का पुतला

0
208

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कर्नाटक के शिवमोगा इलाके में पिछले दिनों हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के विरोध में आज यहां धर्मयात्रा महासंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की। इस दौरान गुस्साए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एमपी चौक के समीप जेहादियों का पुतला दहन करते हुए जकर नारेबाजी की।

राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में धर्म यात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते 20 फरवरी को कर्नाटक के शिवमोगा इलाके में कुछ जेहादियों द्वारा साजिश के तहत बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी। ज्ञापन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब के प्रयोग को इस देश का सभ्य पढ़ा लिखा एवं बुद्धिजीवी वर्ग किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेगा। कुछ अदृश्य अलगाववादी ताकतें हिजाब के नाम पर हिंदू मुसलमान के बीच खाई खोदने का काम कर रही हैं जिसे देश का राष्ट्रभक्त कभी अनुमति नहीं देगा।

ज्ञापन में कहा गया कि विचारणीय बिंदु यह है कि हर्षा का क्या कसूर था कि जेहादियों द्वारा उसकी खुलेआम चाकू से गोदकर हत्या की गई। धर्मयात्रा महासंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हिजाब की आड़ में देश में धार्मिक उन्माद फैला कर देश की शांति सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिस पर राष्ट्रहित में अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है।

विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में राजीव परनामी, अश्वनी शर्मा, प्रशांत पंडित, राजेंद्र प्रसाद, विनोद मेहरोत्रा, पुष्कर बिष्ट, गुरविंदर सिंह चण्डोक, कैलाश प्रजापति, सनत कुमार पैगिया, हितेश कुमार, नितिन गोले, विजय चंद्र, संजय गोयल, देव कुमार, पंकज भाटिया, राजकुमार यादव आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here