काशीपुर : त्यौहारों के मद्देनजर सुविधाओं की सुचारु व्यवस्था के लिए धर्मयात्रा महासंघ ने लिखा एसडीएम को पत्र

0
221

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : धर्मयात्रा महासंघ ने एसडीएम काशीपुर आकांक्षा वर्मा को पत्र लिखकर दीपावली पर्व पर नगर में सफाई, पूर्ण प्रकाश व पेयजल आदि अन्य जन कल्याणकारी सुविधाओं की सुचारु व सुन्दर व्यवस्था कराने के लिए पत्र लिखा है।

एसडीएम को लिखे पत्र में धर्मयात्रा महासंघ ने लिखा कि हिन्दू धर्मावलम्वी बन्धुओं का महान धार्मिक पर्व ”दीपावली“ दि. 04.11.2021, गुरुवार को मनाया जाना है। इसी अवसर पर दि. 02-11-2021 मंगलवार को भगवान धन्वन्तरि महोत्सव (धनतेरस), दि. 3-11-2021 बुधवार को श्री हनुमन्जयन्ती, दि. 5-11-2021 शुक्रवार को गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) व दि. 6-11-2021 शनिवार को भैयादूज के महान धार्मिक व पौराणिक कार्यक्रम भी मनाये जायेंगे।

धर्मयात्रा महासंघ ने कहा कि उपरोक्त सभी उत्सवों में हिन्दू समाज के सभी लोग बड़ी श्रद्धा, विश्वास व आस्था के साथ पूर्ण मनोयोग से बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। पर्वों की महत्ता, गरिमा व हिन्दू समाज के लिये इनका महत्व, को ध्यान में रखते हुए विनम्र निवेदन है कि जनहित में निम्न व्यवस्थाओं की ओर ध्यान दिया जाये। दि. 1.11.2021 से दि. 07.11.2021 (सोमवार से रविवार) तक पूरे नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, नालियों व सड़कों की सफाई तथा चौबीसों घन्टे पूर्ण प्रकाश एवं विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेजयल आपूर्ति व्यवस्था। मांस-मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध। कोरोना व डेंगू जैसी महामारी के संकट काल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी उचित व आवश्यक प्रबन्ध। दि. 05.11.2021 (शुक्रवार) को अन्नकूट पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर के सभी मन्दिरों के आसपास चूना छिड़काव तथा नालियों व सड़कों की सफाई की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था। पर्वकाल में नगर व क्षेत्र में पूर्ण शान्ति व सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबन्ध। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here