आरएसएस के खिलाफ की गई टिपपणी से रोषित धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका राहुल गाँधी का पुतला

0
96

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरएसएस के खिलाफ दिये गये अनर्गल बयान की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये धर्मयात्रा महासंघ ने राहुल गांधी का पूतला फूंका। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की तुलना पाक परस्त मदरसों से करना अत्यंत पीड़ादायक है और उनकी निम्न स्तर की सोच को दर्शाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी देश भक्ति के मायने क्या हैं, समझते ही नहीं।

वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी का बयान करोड़ों राष्ट्रभक्त स्वयंसेवकों का अपमान है। वह जानते ही नहीं कि आरएसएस देशभक्ति की वह पाठशाला है जिसकी तुलना पाक परस्त मदरसों से करना एक पाप है। बिना सोचे समझे बोलने वाले राहुल गांधी क्यों भूल गये कि कोरोना संकट काल में तीन लाख से भी अधिक स्वयंसेवकों ने बिना किसी भेदभाव के कोरोना से जंग लड़ रहे देशवासियों की अपनी जान माल पर खेलकर दिन रात सेवा की और जनसेवा की इबारतें लिखी। ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी का संघ ज्ञान शून्य है और उन्हें किसी सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। देश पर आई आपदा के समय स्वयं देश छोड़ कर अन्यत्र चले जाने वाले राहुल गांधी को अपने द्वारा दिये गये निराधार, बेबुनियाद और अनर्गल बयान के लिए देश से क्षमा याचना करनी चाहिये।

पुतला फूंकने वालो में कृष्ण कुमार अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चण्डोक, सार्थक अग्रवाल, सुशील शर्मा, राजकुमार सेठी, महेश अग्निहोत्री, राजकुमार यादव, सुरेश चंद्र गुप्ता, विपिन कुमार अग्रवाल एडवोकेट, राजीव परनामी, सनत पैगिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here