नशा करोबारियों पर लगातार कार्रवाई करने पर धोबी समाज ने किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित

0
73

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे किये जाने पर मुस्लिम धोबी समाज ने एक समारोह आयोजित कर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डॉ. एमए राहुल ने किया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एसपी काशीपुर के निर्देशन में पुलिस नशे के खिलाफ बेहतर कार्य कर रही है। मुस्लिम बाहुल्य मौहल्लों में जिस तरीके से नशे के बढ़ते चलन के कारण आपराधिक वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही थी इस को देखते हुए पुलिस टीम ने चलाये अभियान के दौरान नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर एक के बाद एक उन्हें सलाखों के पीछे कर दिया। नशे का घिनौना खेल अल्लीखां, थाना साबिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, विजय नगर, नई बस्ती आदि मौहल्लो में सर्वाधिक फलता-फूलता देखा जा रहा था। लेकिन पिछले लगभग एक माह के भीतर पुलिस टीम द्वारा जिस तरीके से ताबड़तोड़ अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों को जेल भेजा गया वह अपने आप में किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

इसी को दृष्टिगत करते हुए गंगे बाबा रोड पर मुस्लिम धोबी समाज के सदर मौहम्मद बक्श (लल्ला भाई) के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी, एसएसआई देवेन्द्र गौरव, कटोराताल चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज, रविंद्र सिंह बिष्ट, सुनील तोमर, राजीव आदि को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संगठन के संरक्षक खुर्शीद, मौ.यासीन, हाजी रजा हुसैन, हाजी मौ. अय्यूब, मौ. याकूब, मौ. राशिद, मोबीन कस्सार, शरीफ अहमद, जामिन कस्सार, अजहर कस्सार, दानिश रहबर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here