ब्राह्मण उत्थान महासभा 14 मई को धूमधाम से मनायेगी परशुराम जयंती

0
73

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में ब्राह्मण उत्थान महासभा की एक बैठक प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा द्वारा नगर-नगर गांव-गांव जाकर ग्रामीण इकाइयां गठित करने और 14 मई को परशुराम जयंती भव्य रुप से किस तरह मनाई जाए इस पर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया राष्ट्रीय लेवल के साधु-संत एवं ब्राह्मण कैबिनेट मिनिस्टर उत्तराखंड के तमाम विधायकों एवं साधु-संतों के बुलाया जाएगा और राष्ट्रीय लेवल के कलाकार भी शिरकत करेंगे।

एक विशाल भव्य शोभायात्रा 14 मई को पूरा ब्राह्मण उत्थान महासभा हल्द्वानी में मनाएगी। इस उपलक्ष्य में नगर एवं ग्रामीण के नए पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर नए सदस्य को जोड़ने वालों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमचंद्र भट्ट, पंकज कौशिक, नितिन दुर्गापाल, नवीन सती, प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, नवीन तिवारी, पुष्पा बेलवाल, ललित मोहन पांडे, नीता पांडे आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here