काशीपुर : धूमधाम से निकाली जा रही है उत्तर भारत की प्रसिद्ध मां मंसा देवी की शोभायात्रा

0
597

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर भारत की प्रसिद्ध मां मंसा देवी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। हांलाकि कोरोना की बंदिशों के कारण इस बार शोभायात्रा में मां मंसा देवी का डोला, डीजे तथा कमेटी की दो झांकियां ही शामिल हो पाईं। लेकिन इससे भक्तों के जोशोखरोश में कोई कमी नहीं आई और मां मंसा देवी के नारों से आकश गुंजायमान हो गया। इस दौरान खालसा फाउंडेशन की टीम के द्वारा सेनेटाइजर की सेवा प्रदान की गई। शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों की थाप और डीजे पर बजती मां की भेंटों पर भक्त झूमते दिखाई दिए।

आपको बता दें कि बार मां मंसा देवी मंदिर जीर्णाेद्धार समिति के बैनर तले मां की 49वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड की गाइडलाइन ने मां मनसा देवी शोभायात्रा के स्वरूप को बीते वर्ष से बदलकर रख दिया है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी मां की विशाल शोभायात्रा का स्वरूप विशाल न होकर सूक्ष्म ही रखा गया। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बीच मां मंसा देवी शोभायात्रा में इस बार केवल मां का डोला, डीजे तथा दो झांकियों के साथ निकाला गया। कोविड गाइडलाइन के चलते मां मंसा देवी के डोले के साथ केवल 200 भक्त ही जा सके।

विदित हो कि शोभायात्रा के मद्देनजर मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मंसा देवी मंदिर में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए गए तथा दोपहर बाद पूजा अर्चना के साथ ही मां का डोला शहर के विभिन्न मार्गाे से होता हुआ चामुंडा मंदिर पहुँचा। जिसके बाद पूजा अर्चना के तत्पश्चात ही वापस मां मंसा देवी मंदिर पर पहुंचेगा।

मां मंशा देवी मंदिर/शिव मंदिर समिति के प्रबंधक एवं शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू ने बताया कि शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर आज निकाली गई शोभायात्रा में कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया गया। हालांकि शोभायात्रा में इस बार राज्य व अन्य प्रदेशों से आने वाली आकर्षक झांकियां व बैंडबाजा शामिल नहीं हो पाये। समिति द्वारा शोभायात्रा के लिए 200 वांलिटियरों को कार्ड इश्यू किये गये हैं। इसके अलावा इस वर्ष शोभायात्रा में चार घोड़ांे पर सवार झंडा लिए युवक, मां भगवती का झंडा लिए युवक, गणेश जी, पंचमुखी हनुमान जी की झांकी सम्मिलित रही। इसके अलावा ढोल नगाड़ों की थाप पर तथा डीजे पर भक्त झूमते नाचते शोभायात्रा में दिखाई दिए। वहीं एक डीजे और उसके पीछे मां मंसा देवी का डोला चल रहा है।

शोभायात्रा से पूर्व आज सुबह 7 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए जिसके तहत मुख्य पूजा में यजमान आरती अग्रवाल व प्रदीप कुमार अग्रवाल, अंशू गोयल व अतुल गोयल रहे। अपरान्ह 12.30 बजे श्री गणेश पूजन के यजमान पल्लवी गोयनका व बांके बिहारी गोयनका रहे। वहीं एक बजे मूर्ति पूजन के यजमान दीपिका गुड़िया आत्रेय व डॉ. नीरज आत्रेय रहे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनू अग्रवाल व अनूप अग्रवाल रहे। दोपहर बाद साढ़े 3 बजे ज्योत प्रज्ज्वलित मां मंसा देवी मंदिर/शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष हिमांशु अरोरा द्वारा की गयी।

इस मौके पर समिति प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू, राजेंद्र माहेश्वरी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, संदीप सहगल, आप नेता दीपक बाली, नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी, आकाश गर्ग, आशीष शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, अश्विनी छाबड़ा, विकास अग्निहोत्री, विकास राणा बिट्टू, जतिन नरूला, अब्दुल कादिर, विपिन, विशेष, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, मनोज कुमार, योगेश जोशी, सौरभ शर्मा, अनुज शर्मा, विपुल शर्मा, अंकित शर्मा, योगेश शर्मा, जगमोहन बंटी, सर्वेश शर्मा, गौरव ठक्कर आदि मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here