धूमधाम से सम्पन्न हुआ भारत विकास परिषद का तीज मेहंदी उत्सव

0
124

काशीपुर (महानाद) : भारत विकास परिषद काशीपुर ने तीज के अवसर पर 10 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से श्री रामलीला मैदान के हाल में तीज मेहंदी उत्सव मनाया। तीज उत्सव मनाने वाली महिलाओं / बालिकाओं ने उचित मूल्य पर मेहँदी लगवाई।

परिषद की महिला संयोजिका शिल्पी गोयल ने बताया कि तीज के अवसर पर महिलाओं को सड़क किनारे बैठ कर मनमाने दाम पर मेहंदी ना लगवानी पड़े और साथ ही अपनी बालिकाओं / महिलाओं को स्वाबलंबन व प्रोत्साहन भी मिले इस उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तीज मेंहदी उत्सव में आने वाली महिलाओं ने मेहंदी के साथ साथ वहां लगे स्टाल्स पर चूड़ी, श्रृंगार, परिधान व अन्य सामानों की खरीदारी की। परिषद के कार्यक्रम में महिलायों में उत्साह देखा गया और सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और बड़े स्वरूप में लगाने की आवश्यकता जताई ।

भारत विकास परिषद की महिला सह संयोजिकाओं प्रियंका अग्रवाल, काव्या अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल तथा सुगंधा अग्रवाल ने नगर की तीज मनाने आने वाली मेयर ऊषा चौधरी व सभी महिलाओं / सखियों के आने पर प्रसन्नता व्यक्त की व धन्यवाद किया ।

इस अवसर पर अनु अग्रवाल, रितु पैगिया, ज्योति अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, रचना बंसल, प्रीति अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, पल्लवी गुप्ता, कनिका अग्रवाल, सुरभि बंसल, अंजली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here