क्या हनुमान चालीसा का अपमान और कंगना की बद्दुआ के कारण मंडराये उद्धव सरकार पर संकट के बादल?

0
618

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : अचानक से महाराष्ट्र की शिवसेना नीत सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करते हुए मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना के ज्यादातर मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ चले गये हैं और उन्होंने पहले गुजरात और अब आसाम के गुवाहाटी में डेरा डाला हुआ है। अपने मंत्री और विधायकों की बगावत से निराश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री निवास ‘वर्षा’ छोड़कर शिवसेना निवास ‘मातोश्री’ में लौट आये हैं। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे जल्दी ही इस्तीफा दे सकते हैं।

ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि अचानक क्या हुआ कि अच्छी खासी चलती हुई सरकार में बगावत हो गई और उद्धव ठाकरे की कुर्सी खिसकने लगी है। आम चर्चा है कि इसके पीछे उद्धव ठाकरे और शिवसेना द्वारा हनुमान जी का किया गया अपमान है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे द्वारा हिन्दुत्व का मुद्दा छोड़ देने पर मुख्यमंत्री निवास के आगे हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी। जिस पर उद्धव ठाकरे ने उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

वहीं सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है। जिसमें कंगना ने कहा था- ‘उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है कि तुमने मुझसे बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।’

दरअसल, कंगना रनौत ने यह बयान तब दिया था जब शिवसेना का विरोध करने पर बीएमसी ने उनके ऑफिस को तोड़ दिया था।