सलीम अहमद
नैनीताल (महानाद) : आईजी अजय रौतेला ने शनिवार को 31 कोतवालों का तबादला कर दिया।
सीबीसीआईडी मुख्यालय से (संबद्ध एसटीएफ) हिमेंद्र सिंह को पिथौरागढ़, सतर्कता देहरादून में तैनात प्रकाश सिंह को ऊधम सिंह नगर, सतर्कता हल्द्वानी में तैनात अरुण कुमार को अल्मोड़ा, साइबर क्राइम पुलिस थाना देहरादून में तैनात पंकज पोखरियाल को नैनीताल भेजा गया है।
परिक्षेत्रिय कार्यालय कुमाऊं परिक्षेत्र में तैनात जगदीश सिंह देउपा को ऊधम सिंह नगर, एटीसी हरिद्वार में तैनात प्रीतम सिंह को नैनीताल, पीटीसी नरेंद्रनगर में तैनात अरविंद कुमार को पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल में तैनात मनोज रतूड़ी को नैनीताल, नैनीताल में तैनात जितेंद्र सिंह गब्रयाल को चंपावत व जगदीश सिंह ठकरियाल को बागेश्वर भेजा गया है।
बागेश्वर में तैनात हरीश चंद्र जोशी को अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर में तैनात ललिता पांडे को नैनीताल, प्रभात कुमार को पिथौरागढ़, राजेश कुमार यादव को अल्मोड़ा, हिमांशु पंत को पिथौरागढ़, मोहन चंद्र पांडे को पिथौरागढ़, कैलाश भैसोड़ा को परिक्षेत्रिय दफ्तर नैनीताल में भेजा गया है।
इसके अलावा चंपावत से श्वेता दिगारी को अल्मोड़ा, बसंती आर्या को अल्मोड़ा से नैनीताल, बिजेंद्र साह को पिथौरागढ़ से ऊधम सिंह नगर, प्रवींद्र सिंह रावत को बागेश्वर से चंपावत, शांति कुमार को नैनीताल से चंपावत, राजेंद्र सिंह ढ़ागी को चंपावत से बागेश्वर भेजा गया है।
नैनीताल से नासिर हुसैन को अल्मोड़ा, त्रिलोक राम को बागेश्वर व प्रकाश जोशी को पिथौरागढ़ भेजा गया। राजेंद्र सिंह रावत का तबादला बागेश्वर किया गया है।
उधर, देहरादून के गणेश सिंह को चंपावत, हरिद्वार के जसवंत सिंह को पिथौरागढ़, राकेश कुमार को बागेश्वर और सीआईडी हल्द्वानी में तैनात शरद को नैनीताल भेजा गया है।