spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

रामनगर : वन्य जीव प्राणी सप्ताह के दौरान डीआईजी ने किया रिंगोड़ा स्थित वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी का शुभारंभ

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने रिंगोड़ा में वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया।

बता दंे कि वन्य जीवांे के संरक्षण एवं पर्यावरण से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। इस मौके पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने रिंगोड़ा में फोटोग्राफर दीप रजवार द्वारा लगाई गई वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया। इस दौरान वन्य जीव विशेषज्ञ ने आर्ट गैलरी में लगे विभिन्न जीव जंतुओं की तस्वीरों के बारे में डीआईजी को बारीकियों से समझाते हुए जानकारी दी।

इस अवसर पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि आज मेरे द्वारा दीप रजवार की आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया गया, जिसमें कार्बेट की विरासत को दर्शाया गया है। उसको देख कर ऐसा लगता है कि कि हम जंगल में सब कुछ आंखों से देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीप रजवार की फोटोग्राफी काबिले तारीफ है।

डीआईजी भरणे ने फोटोग्राफर दीप रजवार द्वारा खींची गई तस्वीरों की जमकर सराहना की। इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी अतुल मेहरोत्रा, हरि मानसिंह, संदीप गुप्ता, हरिशंकर देव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles