दिल्ली कूच से रोके जाने पर किसानों ने लगाया धनौरा-गजरौला मार्ग पर जाम

1
391

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : जनपद के मंडी धनौरा में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर दिल्ली के लिए कूच करने जा रहे किसानों ने प्रशासन के रोकने पर हंगामा काटना शुरू कर दिया और धनौरा-गजरौला मार्ग पर जाम लगा दिया है। जिन्हें सड़क से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं।

बता दें कि दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बयान के बाद किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं। लगातार किसान नेता राजेश टिकेट के बयान पर दिल्ली के लिए जा रहा है। किसानों को रोकने के लिए यूपी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। अमरोहा के धनौरा में भी किसान बड़ी तादाद में दिल्ली जा रहे थे जिन्हें जब प्रशासन ने रोका तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कड़े रुख के बाद किसान गुस्से में आ गए और उन्होंने धनौरा-गजरौला मार्ग जाम कर दिया। प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी किसानों को मनाने में लगे हैं लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं है।

एक किसान नेता का कहना है कि वह दिल्ली जाकर ही मानेंगे और अब सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here