काशीपुर : दिल्ली से बरामद हुई ब्यूटी पार्लर से गायब हुई युवती

0
474

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत 26 मार्च को ब्यूटी पार्लर काम करने गई नगर के मौहल्ला कटोराताल निवासी युवती दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से सकुशल बरामद हो गई। जरुरी पूछताछ व जांच के बाद आज उसे बयानों के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मामले में पुलिस ने काशीपुर निवासी मोहित कश्यप नाम के युवक को भी हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार दोनों युवक-युवती प्रेम प्रसंग के कारण घर से भागे थे।

बता दें कि मौहल्ला कटोराताल निवासी एक 20 साल की युवती रतन सिनेमा रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। 26 मार्च को वह घर से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली और फिर शाम को वापिस घर नहीं लौटी। जिस पर घरवालों ने उसे तमाम जगह तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 365 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर गायब युवती की तलाश शुरु की और कटोराताल चैकी इंचार्ज ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से युवती को काशीपुर के एक युवक के साथ सकुशल बरामद कर उसे बयानों के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here