नितिन रस्तौगी हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

0
583

विकास अग्रवाल
खटीमा (महानाद): पुलिस ने नितिन रस्तौगी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिनांक 02/01/2023 को वार्ड नं. 17, शिव कालौनी, खटीमा निवासी राजेन्द्र प्रसाद रस्तौगी पुत्र स्व. नारायण लाल रस्तौगी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला चन्द्रपाल पुत्र राजकुमार 31 दिसंबर की रात्रि 8.30 बजे उसके पुत्र नितिन कुमार रस्तौगी को अपने साथ ले गया था। रात्रि के 11.45 बजे चन्द्रपाल वापिस आया और बताया कि नितिन बेहोशी की हालत में पीछे प्लाट में पड़ा है। जिस पर वे अपने पुत्र को तत्काल सरकारी अस्पताल ले गये जहां उनके पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया।

राजेन्द्र प्रसाद रस्तौगी की तहरीर के आधार पर एफआईआर नं.-03/2023 धारा 304 आईपीसी बनाम चन्द्रपाल पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नं. 17, शिव कालोनी, खटीमा के विरुद्ध दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई अशोक कुमार के सुपुर्द की गई। जांच के दौरान संजय कुमार गुप्ता पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम बगोछा, थाना पिहानी, जनपद हरदोई, उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नं. 17, शिव कालोनी, खटीमा का नाम प्रकाश में आया। संजय और चंद्रपाल दोनों ने शराब का अत्धिक सेवन किया और फिर नितिन रस्तौगी के साथ गाली गलौच एवं मारपीट करी जिससे उसकी मौत हो गई। ने से मृत्यु हो जाने पर दिनांक 31/12/2022 की रात्रि को ही वहां से फरार हो गये।

मामले के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तगणों गिरफ्तारी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी तथा सीओ खटीमा वीर सिंह के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा आज दिनांक 04/01/2023 को दोनों अभियुक्तगणों चन्द्रपाल तथा संजय को टेड़ाघाट से गिरफ्तार किया गया।