पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश मेहरोत्रा की तीसरी पुण्यतिथि पर किया शर्बत व चने का वितरण

0
673

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की तीसरी पुण्यतिथि पर शरबत व चने का वितरण किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मेहरोत्रा परिवार एवं कांग्रेस जनों ने स्व. मुकेश महरोत्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र के विकास के लिए स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा का योगदान सदैव याद किया जाएगा। मुकेश मेहरोत्रा का परिवार कांग्रेस पार्टी के लिए रीढ़ माना जाता है। काशीपुर की जनता के किए उनके द्वारा किए गए विकास कार्य एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत रखने के लिए जीवन भर किये गये उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर स्व. मेहरोत्रा की धर्मपत्नी बीना मेहरोत्रा, पुत्र अर्पित मेहरोत्रा, नवदीप मेहरोत्रा, सुशील मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, ममता मेहरोत्रा, विपिन महल, रूपा महल, उमा मेहरोत्रा, सुमित मेहरोत्रा, वेदांशी मेहरोत्रा, रमेश सहगल, संदीप सहगल, आशीष अरोरा बॉबी, सुरेश शर्मा जंगी, विनोद शर्मा होंडा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, रोबिन बिंदल, योगेश जोशी, अब्दुल सलीम एडवोकेट, माजिद अली, मनोज राय, संजय शर्मा, इलियास माहिगीर, मुशर्रफ हुसैन, हनीफ गुड्डू, संजय चतुर्वेदी, विनय भारद्वाज, मौहम्मद अजीज, मौहम्मद यामीन, रमेश, मीरा, मोनू, जानू, विशाल शर्मा, आस्था, संजीव पाल, केशव, अज्जू खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here