गढ़वाल के पौड़ी जनपद मे बुधवार देर शाम बारिश और बादल फटने से सड़क बहने के साथ लोगों के घरों मे भी पानी घुस गया है। बीती बुधवार की देर शाम अचानक तेज बरसात के चलते गढ़वाल के पौड़ी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आम जन जीवन प्रभावित हो गया। बादल फटने की घटना से लोग सख्ते मे आ गए हैं। वंही जिला आपदा प्रबंधन भी अलर्ट हो गया है। पौड़ी के थलीसैंड,बैजरों मे सहायक नदियां उफान पर हैं। कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए है। वहीं सुखई क्षेत्र में बादल फटने से लोगों के घरों मे पानी घुस गया।
जिससे लोगों को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने की प्रक्रिया अपनाइ जा रही है। प्रशासन दुरस्टिकरण के साथ साथ प्रभावित ग्रामीणों के लिए राहत कार्य मे जुटी है। बहरहाल तबाही की इस पहली तस्वीर ने शासन-प्रशासन और लोगों को सख्ते मे ला दिया है।
आपदा की इस घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है, DM आशीष चौहान ने सभी अधिकारीयों को जल्द से जल्द शतीग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर राहत और दूरस्तीकरण के कार्यों मे तेजी लाने को कहा है।