पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सौजन्य से जसपुर के ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल अकेडमी में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जसपुर न्यायिक कोर्ट के सिविल जज मनोज सिंह राणा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सिविल जज मनोज सिंह राणा ने विशेष महिला क्षतिपूर्ति योजना, 2020 पोक्सो एक्ट, पीसी एंड पीएनडीटी एंड डीपीएस, नालसा, हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी तथा इसी क्रम में सोशल मीडिया, इंटरनेट, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा तथा छात्र-छात्राओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि आजकल का जमाना मोबाइल का बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इससे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और किसी भी कार्य को पढ़ाई तथा घर के कार्यों में नदारद रहते हैं।
इससे पूर्व कॉलेज की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने उन्हें वृक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने कॉलेज के विकास की जानकारी दी एवं उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट से अपेक्षा करते हुए स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने की तथा संचालन डॉक्टर बीएस गौतम ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष अमित कांबोज, पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह, संदीप शर्मा, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार तथा प्राविधिक कार्यकर्ताओं में डॉक्टर वीएस गौतम, मुनेश, लता, आदेश कुमार, संगीता रानी, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार तथा कॉलेज एएचसी दीपक, अमरप्रीत कौर, रमन अरोड़ा, रमनदीप संधू, विजेता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।