जसपुर: डीएम ने सरकारी अस्पताल का दौरा कर दिए दिशा निर्देश, कोतवाल का गुड वर्क

0
82

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : डीएम रंजना राजगुरू ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड केयर सेन्टर, सैम्पलिंग केन्द्र, वैक्सीनेशन केन्द्र, प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, जन-औषधि केन्द्र आदि का निरीक्षण कर सीएमएस को आवश्यक निर्देश दिये कि चिकित्सालय परिसर में कोविड-19 संक्रमण से बचाव से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर लगाये जाएं ताकि लोगों को कोविड से बचाव आदि के बारे में जानकारी मिल सकें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज मिले। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में महिला शौचालय ठीक न होने पर सीएमएस को शौचालय तत्काल दुरुस्त कराये जाने के आदेश दिये ताकि महिलाओं को उसका लाभ मिल सकें। उन्होंने चिकित्सालय परिसर की झाडियों व शौचालय को साफ-सफाई करने व इसकी देख-रेख करने हेतु सीएमओ को निर्देश दिये। उन्होंने सीएमओ को कहा कि यदि बजट की आवश्यकता हो तो उसकी तत्काल डिमाण्ड उलब्ध करायें ताकि बजट उपलब्ध कराया जा सके।

डीएम ने दवाई वितरण केन्द्र पर सभी दवाईयों का निरीक्षण करते हुये वहा दवाई ले रहे लोगों से भी पूछा कि क्या आप को सभी दवाईयां चिकित्सालय से मिल रही हैं या नहीं जिस पर दवाई लेने वालों द्वारा बताया गया कि सभी दवाईयां अस्पताल से ही मिल रही हैं। उन्होंने सीएमएस डॉ. हितेश कुमार शर्मा को निर्देश दिये कि इस बात का विशेष ध्यान रखंे कि सभी मरीज को दवाईयां अस्पताल से उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने सीएमएस शर्मा को यह भी निर्देश दिये कि जिन नये चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है उनकी ड्यूटी निर्धारित करें ताकि वे अपने कार्यो को जिम्मेदारी से कर सकें। उन्होने सम्बन्धित चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि आई कार्ड, नेम प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले लोगों को पता हो सके कि वह किस डाक्टर से अपना इलाज करा रहा है।
डीएम रंजना राजगुरु ने चिकित्सालय में ऑक्सीजन पाईप लाइन के सम्बन्ध में भी जानकारी ली व सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, परन्तु आॅक्सीजन पाईप लाईन बनने से और अधिक सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये कहा कि चिकित्सालय में बाल रोग चिकित्सक की नियुक्ति की जाये जिससे कि बच्चों के इलाज हेतु आमजन को इधर-उधर भटकना ना पडें। जिस पर जिलाधिकारी ने कहां कि चिकित्सक की नियुक्ति हेतु शासन स्तर पर वार्ता कर शीघ्र निस्तरण किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल में स्वास्थ्य से सम्बन्धित जिन उपकरणों की आवश्यकता है उसकी डिमाण्ड उपलब्ध करायें ताकि आवश्कतानुसर बजट उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी कराने हेतु कम महिलाओं के आने पर सम्बन्धित चिकित्सक को निर्देश दिये कि सर्विलांस के माध्यम से आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम से पता करे कि गर्भवती महिलायें कहाँ प्रसव कराने कहा जा रही हैं तथा उन महिलाओं को जागरूक करते हेतु संस्थागत प्रसव कराने हेतु प्रेरित करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन लगा रहे लोगों से उनका स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि टीका लगने के उपरांत 30 मिनट तक विश्राम करने के उपरांत ही आपने घरों को जाये व अपने आस-पास के लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का निरीक्षण करते हुये जन औषधि केन्द्र में दवाईयों का गहनता निरीक्षण किया तथा वहा उपस्थित संचालक को कड़े निर्देश दिये कि केन्द्र में आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिये और आमजन को अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
डीएम रंजना ने बताया कि निजी चिकित्सालयों व मेडिकल स्टोरों पर काला बजारी रोकने हेतु टीम गठित की गयी है, जिनके द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. डीएस पंचपाल, उप जिलाधिकारी सुन्दर सिंह, सीएमएस डाॅ. हितेश कुमार शर्मा, महिला चिकित्सक डाॅ. नेहा चैहान, डाॅ. पूजा, डाॅ. आशू सिंघल सहित मनोज पाल, शीतल जोशी, कोतवाल जगदीश सिंह देउपा, बाजार चैकी प्रभारी गोविंद सिंह अधिकारी आदि मौजूद थे।

जसपुर कोतवाल गुड वर्क


डीएम रंजना राजगुरु के दौरे के दौरान कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने कोतवाली से लेकर मुख्य चैराहों एवं सरकारी अस्पताल तक सड़क पर अनावश्यक रूप से खड़े अवैध वाहन एवं कोविड-19 का उल्लंघन कर रहे ठेले वालों एवं मैजिक वाहनों की खासी क्लास लगा दी। इस दौरान सुभाष चैक पर क्षमता से अधिक खचाखच भरे टाटा मैजिक संख्या में यूके 04 टीए 6053 से सवारियां उतार कर वाहन को कोतवाली में खड़ा करा दिया। टाटा मैजिक में मिनी बस से भी कहीं ज्यादा 17 सवारियां महिला एवं बच्चे खचाखच भरे हुए थे। जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ रहा था। साथ ही कोविड-19 का उल्लंघन भी हो रहा था।
कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि कोविड-19 का उल्लंघन करने पर टाटा मैजिक चालक स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल जेएस देउपा की इस मामले में अचानक पुलिसिया कार्यवाही को देख आसपास बड़े लोगों ने कोतवाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here