डीएम उदयराज सिंह ने किया हरिपुरा तथा बौर जलाशय का निरीक्षण

0
258

गूलरभोज/गदरपुर (महानाद) : डीएम उदयराज सिंह ने रविवार को हरिपुरा तथा बौर जलाशय का निरीक्षण किया। डीएम ने हरिपुरा जलाशय पहुंचकर अधिशासी अभियंता सिंचाई से जलाशय की जल क्षमभरण क्षमता बढ़ाने एवम सिल्टिंग, डिसिल्टिंग के बारे में विस्तार से चर्चा और महत्वपूर्ण दिशादृनिर्देश दिए। उन्होंने हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में अतिक्रमण, राजस्व भूमि, वन भूमि के साथ ही सिंचाई विभाग को आवंटित भूमि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

डीएम ने बौर जलाशय निरीक्षण के दौरान पर्यटकों से वार्ता की और क्षेत्र के विकास, सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी लेते हुए पर्यटकों से जलाशय भ्रमण का अनुभव पूछा। उन्होंने बोट संचालक से भी पर्यटन गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि सौंदर्यीकरण से संबंधित जो भी कार्य किए जाए, उनसे डैम की दीवार को किसी भी प्रकार से क्षति न पहुंचे। डीएम ने डैम क्षेत्र में प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाने वाले पौधे लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने जलाशय की क्षमता, लंबाई एवम क्षेत्रफल, वर्तमान जल स्तर, अधिकतम जल स्तर, न्यूनतम जल स्तर, अतिक्रमण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशादृनिर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम राकेश तिवारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रकाश चंद्र पांडे, सहायक अभियंता भुवन चन्द्र उपाध्याय, नायब तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here