डीएम/एसपी ने संभल में 46 साल बाद खुलवाये शिव मंदिर के कपाट

0
1244

रोहित सक्सैना
संभल (महानाद) : मुस्लिम इलाके में मंदिर के दबे होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएम/एसपी ने 46 साल से बंद पड़े एक मंदिर को खुलवार उसकी साफ सफाई करवाई।

आापको बता दें कि संभल में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशाासन की कड़ी कार्रवाई चल रही है। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि नखासा के खग्गू सराय में एक शिव मंदिर पर लोगों ने अतिक्रमणा कर रखा है और वह विगत 46 सालों से बंद पड़ा है। सूचना पर जांच पड़ताल के बाद बंद पड़े मंदिर के कपाट खुलवाये गये। बताया जा रहा है कि मुस्लिम इलाके में स्थित यह शिव मंदिर सन 1978 से बंद पड़ा था।

शनिवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अधिकारियों के साथ संभल के खग्गू सराय मौहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तो यहां पर एक बहुत पुराने शिव मंदिर होने की जानकारी मिली। जिस पर अधिकारियों ने इस मंदिर को खुलवाया। अंदर जाकर देखा तो उसमें भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्ति थी। जिसके बाद सीओ अनुज कुमार चौधरी ने खुद मंदिर की साफ सफाई की।

वहीं, यह भी पता चला कि मंदिर के पास में ही एक कुआं भी था जिसे पूरी तरह से पाटकर उस पर एक स्लैब बना दिया गया है। प्रशासन ने कुएं को खुलवाने की कार्रवाई भी शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सन 1978 में यहा रहने वाले हिंदू पलायन कर गए थे, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यहां पर कब्जा कर लिया और मंदिर को बंद कराकर कुंए को पाटकर उस पर स्लैब डाल दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here