दो दिन से लापता किशोर की गोली मारकर हत्या, खेतों से बरामद हुआ शव

0
491

रुड़की (महानाद) : दो दिन पूर्व लापता हुए 11वीं के छात्र का शव उसके कॉलेज से महज 500 मीटर की दूरी पर खेतों से बरामद हुआ है। छात्र सिर और सीने में गोली में मारकर उसकी हत्या की गई है। छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने झबरेड़ा-देवबंद मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मामले का खुलासा करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि लहबोली ग्राम निवासी राज सिंह उर्फ मंजीत (18 वर्ष) पुत्र अशोक मखदूमपुर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। शुक्रवार सुबह आठ बजे वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक वह घर वापिस नहीं लौटा। जिस पर उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और परिजनों ने उसकी लगातार तलाश में जुटे रहे लेकिन राज का कुछ पता नहीं चला। शनिवार की शाम को स्कूल से लगभग 500 मीटर दूर खेत से घास लेकर लौट रहे कुछ लोगों ने एक युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा देखा। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी।

परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे। हत्या से गुस्साए परिजनों और मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर झबरेड़ा-देवबंद मार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, सीओ पंकज गैरोला और इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे तत्काल पोस्टमार्टम और घटना का खुलासा करने की मांग कर रहे थे। जिस पर एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया गया।

एसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लग रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here