सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन तथा ढिकाला जोन में हाथी सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है। हाथी सफारी के लिए 2 घण्टें का समय निर्धारित किया गया है। प्रातः एवं सांय की कुल दो पालियों में हाथी सफारी की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि हाथी सफारी के लिए भारतीय पर्यटक हेतु 1000 रुपये तथा विदेशी पर्यटक के लिए 3000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित ट्रैक पर ही सफारी की जायेगी।









