आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति देने के विरोध में डॉक्टर्स ने की भूख हड़ताल

0
125

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने के विरोध में आईएमए का देशव्यापी आंदोलन जारी है यह विरोध आईएमए के हैडक्वाटर्स के निर्देश पर सरकार द्वारा मिक्सोपेथी लागू करने के विरोध में हो रहा है। आज 5 फरवरी प्रातः आईएमए हॉल में डॉक्टर और क्रमिक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर चले गए यह भूख हड़ताल सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक रहेगी।

आई एम ए से संबंधित डॉक्टर का मानना है कि आयुर्वेदिक डॉक्टर को सर्जरी की अनुमति देना सरकार की भूल है अतः सरकार को चाहिए कि अपना यह आदेश तुरंत वापस ले अन्यथा अन्य डॉक्टर्स की हड़ताल देशव्यापी जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

काशीपुर को आवंटित आईएमए हॉल में एक सभा का आयोजन हुआ उस सभा में डॉ अरविंद शर्मा, डॉक्टर सुबोध अग्रवाल, डॉ अशोक सिरोही, डॉ रवि सिंघल, डॉक्टर यशपाल रावत, डॉ वीणा जोशी, डॉ रजत गुप्ता, डॉ एसपी गुप्ता, डॉ आर के शर्मा, डॉक्टर बीएम गोयल, डॉक्टर केके अग्रवाल, डॉक्टर रंजन शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, डॉ मधु वर्मा, डॉक्टर ए के गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here