काशीपुर : स्व. मुकेश मेहरोत्रा की द्वितीय पुण्यतिथि पर रोगियों को बांटे फल, किया रक्तदान

0
279

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित करते हुए रक्तदान कर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, दिवंगत मुकेश मेहरोत्रा के प्रतिष्ठान के समीप राहगीरों को छबील लगाकर शरबत का वितरण भी किया गया।

बता दें कि पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा की पुण्यतिथि के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर वहां महिला तथा पुरुष वार्ड के अलावा ट्रॉमा सेंटर आदि में भर्ती रोगियों को फल वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय परिसर के अंदर स्थित ब्लड बैंक में लगाए कैंप में रक्तदान कर दिंवगत मेहरोत्रा को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

उधर, दूसरी ओर रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज के समीप मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को मीठे शरबत का वितरण किया गया।

इस मौके पर बीना मेहरोत्रा, अर्पित मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, उमा मेहरोत्रा, सुमित मेहरोत्रा, रूबी मेहरोत्रा, योगेश मेहरोत्रा, पूनम मेहरोत्रा, एनसी बाबा, कामाक्षी सिंह, पुनीत कपूर, मनोज पंत, संजय चतुर्वेदी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, त्रिलोक सिंह अधिकारी, जयसिंह गौतम, इलियास माहीगीर, विनोद होण्डा आदि उपस्थित रहे।