काशीपुर : अतिक्रमण हटाने के नाम पर मत बनाओ धर्म स्थलों को निशाना

0
757

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मुस्लिम समाज के लोगों ने अतिक्रमण के नाम धर्म स्थलों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई के दौरान संबंधित समाज के लोगों को भी विश्वास में लेने की मांग की।

मंगलवार को शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि पिछले कुछ समय से अवैध अतिक्रमण के नाम पर एक समाज के धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। समाज के लोग अतिक्रमण विरोधी मुहिम का स्वागत करते हैं लेकिन जिस तरह से एक समाज के लोगों के धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है वह खेद का विषय है और सामाजिक एकता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाला है। उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को समाज के लोगों को विश्वास में लेकर किये जाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में शहर ईमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, डॉ. एमए राहुल, हसीन खान, अनवार हुसैन मदनी, राशिद अंसारी, चौधरी अतीक खान, शफीक अहमद अंसारी, मौ. नूर, नदीम मिर्जा बेग, नदीम अहमद, तस्लीम अहमद, हैदर अली, शाहवेज, आमिर, शादाब मंसूरी, मौहम्मद जामिन, वाहिद अली, नाजिम, अमन नकवी आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here