काशीपुर : मुरादाबाद रोड पर पेड़ से टकराई बस, दर्जनभर बच्चे एवं महिलाएं घायल

0
386

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सड़क दुर्घटना में दर्जनभर महिलाएं व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं बस में बैठे 4-5 लोग भी चोटिल हुए हैं। हांलाकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बता दें कि कल दोपहर करीब 2ः30 बजे मुरादाबाद से प्राइवेट बस चालक सवारियां लेकर काशीपुर आ रहा था कि मुरादाबाद रोड पर सूर्या रोशनी लिमिटेड के पास डिवाइडर के पास आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक मार दिए जिससे बस अनियंत्रित होकर पहले साइड में खड़ी कार संख्या यूके 06 एवाई 6642 से टकराई इसके बाद वह रोड के किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। बस के पेड़ में टकराने से बस में बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया। जिससे बस में बैठे करीब एक दर्जन महिलाएं व आधा दर्जन बच्चे तथा चार लोग चोटिल हो गए। गनीमत रही कि किसी की जनहानि नहीं हुई।

बस के पेड़ से टकराते के बाद राहगीरों ने बस में बैठे यात्रियों को बस से सकुशल निकाल कर टेंपो के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान बस में बैठे चंदन पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी बिहार हाल निवासी रामनगर छोई, नैनीताल, गीता पत्नी नेतराम निवासी बहेड़ी ब्रह्मनगर, थाना भोजपुर के अलावा दर्जनों महिलाएं एवं बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया है। हादसे में साइड से खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। कार मंडी चौकी पर तैनात कांस्टेबल की बताई जा रही है।