spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

लव मैरिज के चक्कर में भिड़ गये दर्जनों, कई हो गये घायल

कुंडा/काशीपुर (महानाद) : दो लोगों ने लव मैरिज क्या करी, दो परिवार एक दूसरे के दुश्मन बन गये और आपस में भिड़ गये। कुंडा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम दुर्गापुर, कुंडा निवासी हरवीर सिंह पुत्र अशोक सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर के काम से गढ़ीनेगी मार्केट में गया था, वहां पर वह अपने घर वालों के लिए फास्ट फूड स्टॉल पर खाने का सामान ले रहा था, इसी बीच उसके गांव का लड़का कुलविंदर सिंह पुत्र स्व. वचन सिंह स्टॉल पर आया, उसके साथ उसका गढ़ीनेगी निवासी एक दोस्त गुरचरन सिंह भी था और वह दोनो नशे की हालत में थे। दोनों ने वहां आकर उसके ऊपर पीछे से हमला कर दिया और उसे जान से मारने की कोशिश की और दोनों उसे मारकर वहां से भाग गए।

हरवीर ने बताया कि इसके बाद उसके चाचा और टांगों से विकंलाग पापा उसके पास गढ़ीनेगी आ रहे थे, इसी बीच कुलविन्दर का परिवार जिस में उनके दादा प्रीतम सिंह, चाचा गुरमीत सिंह और उनके दो बेटे गुरकीरत सिंह और चरनजीत सिंह उन्हें रास्ते में मिले और उनके साथ मारपीट कर दी, जिसमें उसके चाचा जुगेन्दर सिंह व पापा को गंभीर चोटें आई हैं और मेडिकल इमरजेन्सी में हैं।

हरवीर ने बताया कि इससे पहले भी दोनों पक्षों की लड़ाईयां हो चुकी है और इस लड़ाई का कारण यह है कि उसने रमनदीप कौर से अपनी मर्जी से शादी करी है। उनकी शादी 30 मई 2025 को हुई थी, उसकी पत्नी के घरवाले इस शादी से नाखुश थे और उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दे रखी है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हरवीर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुलविंदर सिंह, गुरचरन सिंह, प्रीतम सिंह, गुरमीत सिंह, गुरकीरत सिंह तथा चरनजीत सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीपक तिवारी के हवाले की है।

वहीं, दुर्गापुर, कुंडा निवासी गुरमीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ बैठकर भोजन कर रहा था। उसी समय उसे सूचना मिली कि उसके भतीजे कुलविन्दर सिंह को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा है। सूचना मिलते ही वह अपने 71 साल के पिता, पुत्र तथा छोटे भतीजे को लेकर अपनी कार से कुलविन्दर सिंह को खोजने निकले।

गुरमीत ने बताया कि जब वे गढ़ीनेगी पहुंचे तो वहां अशोक सिंह पुत्र मुखल सिंह, हरवीर सिंह पुत्र अशोक सिंह, जोगेन्दर सिंह पुत्र मुखल सिंह, कमलजीत सिंह पुत्र गगन सिंह, कंवलजीत सिंह पुत्र गगन सिंह, दलीप सिंह पुत्र गगन सिंह तथा अमन सिंह पुत्र अशोक सिंह जो बाँस की लाठियों के साथ थ, उनके साथ गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया।

गुरमीत ने बताया कि उक्त लोगों ने उन्हें कार से नीचे खींचकर बाँस के डंडों से बुरी तरह मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कार को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उसके पिता तथा बच्चों को गम्भीर चोटें आई हैं। उसके पिता गम्भीर रूप से घायल हैं और एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

गुरमीत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अशोक सिंह, हरवीर सिंह, जोगेन्दर सिंह, कमलजीत सिंह, कंवलजीत सिंह तथा दलीप सिंह के खिलाफ बीनएस की धारा 115, 191(2), 324(5), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीपक तिवारी के हवाले की है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles