डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय बनी रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्ष

0
638

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट का 26वां अधिष्ठापन समारोह ‘संचरण’ रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष एकेएस रोटरी पवन अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी देवेन्द्र अग्रवाल रहे।

इस अवसर पर सुरुचि सक्सेना सचिव, डॉ. तनु सिंह उपाध्यक्ष, डॉ. सोनल मेहरोत्रा ने कोषाध्यक्ष, अनिल लड्ढा ने संयुक्त सचिव एवं मिनि अरोरा ने मीडिया प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया।

रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी अतिथियांे का स्वागत करते हुए रोटरी के कल्याण-पथ पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष जेनिफर जोन्स एवं मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के अत्यधिक ओजस्वी नेतृत्व में रोटरी सर्वहितकारी कार्यों से समाज को लाभान्वित करेगा।

समारोह का शुभारम्भ रोटरी संस्थापक पॉल हेरिस एवं भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सचिव सुरुचि सक्सेना ने क्लब के वर्ष पर्यन्त योजनाओं से सभी को अवगत कराया, जिसमें प्रमुख रुप से बच्चियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े कार्य एवं युवतियों, महिलाओं को रोजगार परक ज्ञान देने की योजनायेें हैं।

मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कन्याओं की शिक्षा, एडल्ट एजूकेशन, जरुरतमंद प्रतिभावान छात्राओं को ई- टेबलेट प्रदान करने, अस्पतालों को हाईटेक सुविधाओं से सम्पन्न कराने, विद्यालयों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार आदर्श बनाने आदि योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर क्लब के न्यूज लैटर ‘संचरण’ एवं लैग का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में कई नए सदस्यों प्रमुख रुप से विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, डॉ. अमरजीत साहनी, मनोज जोशी, डॉ. अर्चना चौहान ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।

समारोह का संचालन डॉ. सोनल मेहरोत्रा एवं मिनी अरोरा ने संयुक्त रुप से किया, एवं समापन में क्लब ट्रेनर अरुण भक्कू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समारोह में प्रमुख रुप से राज मेहरोत्रा, असिस्टेन्ट गवर्नर डॉ. संजय गुप्ता, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, हेमपुर आर्मी डिपो के कमाण्डेन्ट कर्नल आरके शर्मा, एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह, मेजर श्री मुनीशकान्त शर्मा, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश जोशी, विमला गुड़िया, रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष राजीव खरबन्दा, सचिव उदित अग्रवाल, इनरहील ब्लासम की अध्यक्षा ममता सेठी, सीमा मल्होत्रा, विमल गुड़िया, संजय शर्मा के साथ-साथ क्लब के सदस्य डॉ. नरेश मेहरोत्रा, अनिल घई, राजीव घई, अरुण भक्कू, दीपक पुरी, सुभाश शर्मा, सुरेन्द्र पाल, डॉ. देवेन्द्र चन्द्रा, विनीत रावल, कैलाश सहगल, टीएस सोढ़ी, बीएस सेठी, वीएस सोढ़ी सहित रेखा जिन्दल, संगीता मेहरोत्रा, डॉ. इला मेहरोत्रा, नीलम घई, आभा गुप्ता, अलका पुरी, रागिनी भक्कू, महेन्दर कौर सेठी, रेनू रावल, सुधा शर्मा, प्रिंसिपल आर्मी स्कूल मालिनी शर्मा, रितू शर्मा, विकल्प गुड़िया, विकास गुप्ता आदि उपस्थित रहे।