विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सहोता अस्पताल के संचालक डॉ. गुरपाल सहोता की पत्नी का निधन हो गया। विगत 26 जुलाई को उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था।
आपको बता दें कि काशीपुर के जाने माने न्यूरो सर्जन एवं सहोता अस्पताल के संचालक डॉ. गुरपाल सहोता 26 जुलाई को अपनी पत्नी जगदीप सहोता, आइलेट्स संचालक मित्र प्रभपाल निज्जर व उनकी पत्नी तनवीर निज्जर के साथ जसपुर से अफजलगढ़ रोड पर जा रहे थे कि उनकी थार गाड़ी एक डंपर में जा घुसी थी। जिसके बाद जगदीप सहोता को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया था जहां आज डॉ. गुरपाल सहोता की पत्नी जगदीप सहोता की मौत हो गई।