डॉ. रवि सहोता बने भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता

0
472

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के प्रबन्धक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सहोता को भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। जिसके चलते क्षेत्र में खुशी और जश्न का माहौल है। डॉ. रवि सहोता की भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर नियुक्ति पर क्षेत्र के डॉक्टरों समेत गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

नवी मुंबई स्थित भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के सचिवालय कार्यालय से आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवी बसवराज, महासचिव डॉ. योगेश एन पारिख एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अतनु भद्र द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में डॉ. रवि सहोता को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति की शुभकामनाएँ देते हुए कहा गया है कि इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) की ओर से हमें आपको हमारे आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में सेवा करने के लिए निमंत्रण देते हुए खुशी हो रही है। जैसा कि हम ‘आईएपी की बात, समुदाय के साथ’ के माध्यम से सामुदायिक जुड़ाव बढ़ाने के अपने मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं, जैसे-जैसे हम अपने क्षेत्र के गतिशील परिदृश्य को आगे बढ़ा रहे हैं, प्रभावी संचार हमारी सफलता के लिए सर्वाेपरि है। उद्योग के भीतर आपका व्यापक अनुभव, विशेषज्ञता और प्रतिष्ठा आपको मीडिया, हितधारकों और जनता के सामने हमारे संगठन का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाती है।

Advertisement

प्रवक्ता के रूप में अपनी भूमिका में, आप हमारी बाहरी संचार रणनीति को आकार देने, प्रमुख संदेश देने, पूछताछ को संबोधित करने और हमारी सार्वजनिक छवि को प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जटिल विचारों को स्पष्ट और प्रेरक ढंग से व्यक्त करने की आपकी क्षमता अमूल्य होगी क्योंकि हम विभिन्न दर्शकों और हितधारकों के साथ जुड़ते हैं। हमारा मानना है कि आपकी अंतर्दृष्टि, व्यावसायिकता और हमारे मिशन के प्रति समर्पण उन गुणों के साथ निकटता से मेल खाता है जो हम एक प्रवक्ता में चाहते हैं। आपकी नियुक्ति से न केवल हमारी विश्वसनीयता और दृश्यता बढ़ेगी बल्कि हितधारकों और बड़े पैमाने पर समुदाय के साथ हमारे रिश्ते भी मजबूत होंगे। हम आपके साथ सहयोग करने के अवसर को लेकर उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि आपका योगदान हमारे संगठन की निरंतर सफलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। हम आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया और हमारे सम्मानित प्रवक्ता के रूप में हमारी टीम में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। हम एक साथ काम करने और अपने साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के अवसर का उत्सुकता से इंतजार करते हैं।

डॉ. रवि सहोता ने भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर कहा कि द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और इमानदारी के साथ निभाएंगे।

वहीं नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सहोता को भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किये जानें पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सहोता मल्टीस्पेशलिटी एवं न्यूरो ट्रामा सेंटर के न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. गुरपाल सहोता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नवप्रीत कौर सहोता, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशाक हुसैन, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरदीप सिंह, नरूला हॉस्पिटल के प्रबन्धक एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरप्रीत नरूला, शिव डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबन्धक डॉ. भारत भूषण गुप्ता, डॉ. शत्रुघ्न शर्मा, डॉ. सोनम जैन शर्मा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्सन कमेटी के चेयरमैन विजेंदर चौधरी, सोहन सिंह, सुमित पाल सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, चन्द्रशेखर उपाध्याय, देवेंद्र पाल, जोगा सिंह समेत काशीपुर और देश-प्रदेश के डॉक्टर्स, चिकित्सा एवं दवा व्यवसाय से जुड़े लोगों और गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here