डॉ. सिंघल ने किया 18 लाख रुपए की 300 मीटर टाइल्स रोड का लोकार्पण

0
463

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कृषि उत्पादन मंडी समिति जसपुर द्वारा ग्राम कलियावाला, कल्याणपुर और दादुवाला में लगभग साढ़े 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित 300 मीटर टाइल्स सड़कों के निर्माण का पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मंडी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान और मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिंह सिद्धू की उपस्थिति में लोकार्पण किया।

इसके अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में मेन रोड से सुरेंद्र सिंह के घर तक टाइल्स रोड का निर्माण, ग्राम दादूवाला में मेन रोड से केवल सिंह संधू के घर तक टाइल्स रोड का निर्माण तथा ग्राम कलियावाला में मेन रोड से हरबंस सिंह के घर तक टाइल्स रोड के निर्माण का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर मंडी समिति सचिव सहिल अहमद, पतरामपुर ग्राम प्रधान गुरचरण सिंह तोता, कलियावाला ग्राम प्रधान सुरेश सिंह, तरुण गहलौत, हरवंश सिंह, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष अभिषेक चौहान, मंगत सिंह, केवल सिंह संधु, सुरेंद्र सिंह, हरीश चौहान, हरपाल सिंह, हरदयाल सिंह, सुखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, कुलवीर सिंह, अंकुर सक्सैना, बलवीर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, विक्की संधू आदि मौजूद रहे।