जसपुर : डॉ. सिंघल ने 8 किमी. सड़क निर्माण हेतु कराए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत

0
386

पराग अग्रचाल
जसपुर (महानाद) : विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 8 किमी. सड़कों का निर्माण होगा।
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम शिवराजपुर मार्ग (2.5 किमी.) और ग्राम अहमदनगर से सन्यासियोंवाला (5.3 किमी.) तक लगभग 8 किमी सड़क मार्ग की स्वीकृति हो गयी है। जिसकी टेंडर प्रक्रिया अति शीघ्र प्रारंभ होगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। सड़कों की स्वीकृति होने पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल सहित भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट का आभार प्रकट किया है।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह चौहान, राजकुमार गुम्बर, विनीत चौहान, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत ,विनोद कुमार, डॉ. सुदेश चौहान, सरवन सिंह, चौधरी बृजवीर सिंह, देवेन्द्र चौहान, शिव किशोर रुहेला, मदन प्रजापति, मनोज यादव, अभिषेक चौहान, अनिल नागर, अभिषेक आर्य, अमित गोल्डी, दीपक अरोरा, दीपक गोस्वामी, सचिन बाठला, अमित नारंग, अंकुर सक्सेना समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here