आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भूमिगत द्रोणमाइनर पर बाईपास तैयार करने के लिए सिंचाई विभाग ने 32 करोड़ रूपये की डीपीआर शासन को भेजी है। इस बाईपास के माध्यम से रामनगर रोड को रुद्रपुर मार्ग से जोड़ा जायेगा।
विधायक हरभजन सिंह चीमा की मौजूदगी में लोनिवि और सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंताओं (एसई) ने माइनर का स्थलीय निरीक्षण कर डीपीआर का परीक्षण किया। रामनगर रोड पर विश्वकर्मा पेपर से बंद पड़ी काशीपुर चीनी मिल तक करीब पांच किलोमीटर द्रोणमाइनर को कवर किया गया है। इसके ऊपर केवल प्लास्तर की सड़क बनी है, जो हल्के वाहनों के चलने पर ही क्षतिग्रस्त हो गई है। विधायक चीमा ने द्रोणमाइनर को बाईपास के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया था। सिंचाई खंड काशीपुर ने 32 करोड़ की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है। इसमें पोल की शिफ्टिंग पर लगभग 2 करोड़ रूपये का व्यय होने का अनुमान है।
मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, एसई पीके दीक्षित, एसआई महिपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।