विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई कोतवाली में तैनात एसआई मीनाक्षी मनराल ने अपनी टीम के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.89 ग्राम स्मैक बरामद की है।
आपको बता दें कि एसआई मीनाक्षी मनराल, एएसआई रविन्द्र सिंह गड़िया, हे.कां. सिराज हुसैन, कां. राधा गोस्वामी व चालक कां. दीपक जोशी के साथ गश्त कर रही थीं । जैसे ही वह खोखरा मन्दिर वाली रोड पर रेलवे फाटक पार, श्मशान घाट के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर श्मशान घाट की तरफ तेज-तेज कदमों से जाने लगा।


मीनाक्षी मनराल ने बताया कि शक होने पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। जिस पर वह अपने हाथ में पकड़ी गई एक पुड़िया को फेंकने की कोशिश करने लगा। उसके हाथ में पकड़ी गई पुड़िया में 4.89 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नाम रोहित कश्यप (26 वर्ष) पुत्र देवराज कश्यप निवासी-जीत कालोनी, महेशपुरा, काशीपुर बताया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और यहां आस पास रहने वाले लड़कों को चोरी छुपे स्मैक बेचता है। वह अपने नशे की लत पूरी करने के लिए व बेचने के लिए यह स्मैक को अल्ली खां, काशीपुर निवासी सोनू नाम के आदमी से लाया है, जो उसे कब्रिस्तान के पास मिला था, उसने उसका घर नहीं देखा है।
पुलिस ने समैक बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।








https://shorturl.fm/pnNXQ
https://shorturl.fm/Nkiai