हजारीबाग (महानाद) : सीआईडी के डीएसपी को उनकी पत्नी ने नज्ञैकरानी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा खड़ा हो गया।
बता दें कि हजारीबाग जिले के बड़का बाजार स्थित विजयश्री अपार्टमेंट में सीआईडी के डीएसपी का एक फ्लैट है। अचानक सुबह-सुबह उसमें से तेज-तेज आवाजें आने लगीं। जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो देखा कि फ्लैट में डीएसपी की बीबी बड़े गुस्से में थी और उन्हें गालियां दे रही थीं। जब पड़ोसियों ने मामला जाना तो पता चला कि डीएसपी की पत्नी ने उन्हें नौकरानी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसकी अनुपस्थिति में उसका पति नौकरानी के साथ रंगरेलियां मना रहे थे।
पत्नी ने खुलेआम अपने पति पर आरोप लगाये कि उसके पति का उसकी नौकरानी के साथ अवैध संबंध है और कई महीने से दोनों के बीच मौज मस्ती चल रही है। पत्नी को काफी दिनों से अपने पति पर शक था लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पा रही थी। इस बीच वह एक शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके पटना गई थी। इसी बीच किसी पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि उसका पति एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा है। जिसके बाद पत्नी तुरंत अपने मायकेवालों को लेकर सीधे विजयश्री अपार्टमेंट पहुंच गई और सुबह-सुबह घर पर धावा बोल दिया। जैसे ही डीएसपी ने दरवाजा खोला तो सामने पत्नी को देखकर उनके होश उड़ गये। फ्लैट में नौकरानी भी मौजूद थी। जिसे देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया और वह दोनों पर बरस पड़ी और देखते ही देखते पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद डीएसपी साहब भीगी बिल्ली बन गये और पत्नी से इज्जत की दुहाई देने लगे। वहीं, हंगामा बढ़ते देखकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। लेकिन मामला स्टाफ का देख जब उसने कोई कार्रवाई नहीं की तो पत्नी ने तुरंत पुलिस हेडक्वार्टर को फोन लगाकर अपनी बात बताई। जिस पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद डीएसपी की पत्नी को मनाने का दौर शुरू हो गया। सीआइडी विभाग के डीएसपी आगे से इस तरह की गलती नहीं करने का आश्वासन देते रहे और अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास करते रहे लेकिन पत्नी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी और मामला थाने पहुंच गया।
सदर अंचल थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर पति पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है और नौकरानी के साथ अवैध संबंध रखने की बात कही है। आरोपों की जांच की जा रही है। जांच सही पाए जाने पर आरोपी डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।