काशीपुर : ओवर ब्रिज की खराब सर्विस रोड के कारण पलटा ट्रक, देखें वीडियो

0
1333

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): रामनगर रोड पर बन रहे रेल ओवर ब्रिज की सर्विस रोड खराब होने के कारण एक ट्रक पलट गया। एन टाइम पर ड्राइवर के कूद जाने से उसकी जान बाल-बाल बच गई। उसे मामूली चोंटें आई हैं।

मौके पर मौजूद नन्हें कश्यप ने बताया कि आज सुबह 10 बजे के आसपास ट्रक संख्या यूपी 38 टी 3557 रामनगर की ओर से काशीपुर की ओर आ रहा था, उसमें बजरी भरी हुई थी। इस दौरान ट्रक उसका एक पहिया सर्विस रोड पर बने गड्डे में पड़ गया जिससे वह पलट गया। गनीमत रही कि ड्राइवर बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोटें आई हैं।

आपको बता दें कि काशीपुर की दो रेलवे क्रासिंग पर दो रेल ओवर ब्रिज वर्षों से बन रहे हैं। लेकिन बन नहीं पा रहे हैं। वहीं ठेकेदारों द्वारा उनकी सर्विस रोड भी सही तरीके से नहीं बनाई है जिस कारण वहां आये दिन हादसे होने के चांस बने रहते हैं। सर्विस रोड बेहद कम चौड़ी बनाई गई है। जिस कारण बड़े वाहनों को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।