spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

जेवर के लालच में केयर टेकर युवती ने दोस्त के साथ मिलकर की थी महिला की हत्या

किच्छा (महानाद) : पुलिस ने पंजाबी कालोनी में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए केयर टेकर युवती व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर उसके द्वारा चोरी किये जेवरों को बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 2-07-2024 को वार्ड नं. 15, पंजाबी कालोनी, किच्छा, जिला उधम सिंह नगर निवासी आशीष जायसवाल पुत्र श्री हरीश चन्द्र जायसवाल ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 29-6-2024 को उसके चाचा परवीन ने सूचना दी कि उसकी माता अपने कमरे मे मृत अवस्था में मिली हैं। पुलिस द्वारा आशीष की माता का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।

दाह संस्कार के बाद आशीष को पता चला कि उसकी माता के गले की सोने की चैन तथा हाथ की अगूंठी गायब थी। जब उसने इस सम्बन्ध में जानकारी की तो पता चला कि जिस रात यह घटना हुई थी उस रात उसकी माता विजय लक्ष्मी के साथ पंत कालोनी, किच्छा की रहने वाली अंजली शर्मा पुत्री श्रीकान्त शर्मा मौजूद थी, जिसके परिवार से हमारी मम्मी की अच्छी जान पहचान थी। जब उन्होंने अजली शर्मा से पूछा कि क्या मम्मी की तबीयत खराब थी, तो वह उन्हें बार-बार गुमराह कर रही थी तथा जेवर के बारे में पूछा तो भी वह उन्हें गुमराह कर थी, जिस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अंजली के बार मे जानकारी की तो पता चला कि अंजली शर्मा का पंत कालोनी, किच्छा में मकान बन रहा है। मकान मे काम कर रहे काफी लोगों की उधारी भी है, जो अंजली शर्मा से पैसे मांगने का दबाव बना रहे हैं।

आशीष ने बताया कि उन्होंने अंजली शर्मा की हरकतों को देखने के लिए घर के आस पास लगे कैमरों को चैक किया तो देखा कि अंजली शर्मा किसी एक अन्य अनजान लड़के के साथ उनके घर के पास दिखी। उसके घर में पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर अंजली शर्मा के साथ टहल रहा था, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। उक्त अंजली शर्मा व अज्ञात टोपी वाले व्यक्ति ने लूटपाट करके उनकी माता की हत्या कर दी है, तथा माता के गले में पहनी सोने की चैन, सोने की अगूंठी व पर्स लूट लिया है।

आशीष की तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में धारा-302/394 आईपीसी बनाम अंजलि शर्मा व अन्य एक अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी/बरामदगी कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल व सीओ सितारगंज के दिशा-निर्देशन व मुझ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर दिनांक-03-07-2024 को अभियुक्ता अंजली पुत्री श्रीकान्त शर्मा व प्रकाश में आये अभियुक्त शिवम पुत्र अनिल निवासी ग्राम चीनोर, थाना सदर, जिला शाहजहांपुर, उ.प्र. को 1 चैन मय लाकेट, 1 अंगूठी, 2 सिक्के व 1 छोटा ज्वैलरी पाउच, नकदी कुल-1400/- रुपये व एक आधार कार्ड, दो अदद मोबाईल फोन टच स्क्रीन के साथ हल्द्वानी-किच्छा रोड में बेनीमजार से आगे, निर्माणाधीन जेल के सामने सड़क किनारे से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हम दोनों ने मिलकर दिनांक 28.06.2024 की रात्रि में विजय लक्ष्मी की कुशन तथा पायदान से मुंह व गला दबाकर हत्या कर गले से सोने की चैन, सोने की अंगूठी तथा पर्स जिसके अन्दर दो चांदी के सिक्के व 2500 रुपये नकद थे लूट लिये। मृतका विजय लक्ष्मी की हत्या कर लूटा गया माल बरामद होने पर मुकदमे में धारा 411/34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी तथा हत्या में प्रयुक्त आला ए कत्ल कुशन तथा पायदान मृतका के घर से बरामद किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles