सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पीरूमदारा चौराहे पर एक डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
ग्राम टांडा मल्लू के ग्राम प्रधान अब्दुल साबिर ने जानकारी देते हुए बताया कि भावपुर, जिला रामपुर निवासी 45 साल की जैनब अपने 25 साल के बेटे फैजान के साथ ग्राम टांडा मल्लू में अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे। रिश्तेदारी कर वापस लौटते हुए पीरूमदारा चौराहे पर तेज गति से आ रहे 10 टायरा डंपर एचआर 58डी 6730 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल जैनब को आनन-फानन में सरकारी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी। वहीं डंपर का ड्राइवर फरार होने में कामयाब हो गया।