डंपर के नीचे आई स्कूटी, बाल-बाल बची स्कूटी सवार की जान

0
197

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मालधन क्षेत्र में एक डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी डंपर के नीचे आ गई वहीं स्कूटी सवार युवक ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई। घटना से गुस्साए लोगों ने मालधन चैकी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि शिवनाथपुर, मालधन निवासी दीपक कुमार अपनी स्कूटी संख्या यूके0 4टी/9605 पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी तेज गति से आ रहे डंपर संख्या यूके 18सीए/4716 ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। वो तो गनीमत रही कि दीपक समय रहते स्कूटी से कूद गया नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। स्कूटी डंपर के नीचे आकर टूट गई जिसके बाद आसपास के गुस्साए लोगों ने मालधन चैकी का घेराव किया तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।

सूचना मिलते ही सीओ पंकज गैरोला तथा कोतवाल अबुल कलाम मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया बुझाया तथा डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here