जागरण के दौरान छत की रेलिंग गिरी, 2 साल के बच्चे सहित 13 घायल

0
839

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर-देवीपुरा में माता के जागरण के दौरान एक मकान की छत गिरने से एक 2 साल के बच्चे सहित 13  घायल हो गये, जिनमें से 5 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आज दिनांक 12-09-2024 को की सुबह के लगभग 5ः30 बजे डायल 112 से सूचना मिली कि खड़कपुर में एक मकान की छत की रेलिंग गिर गई है, जिसमें कुछ लोग दब गए हैं।

उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि खड़कपुर-देवीपुरा में सत्यम पैलेस के सामने स्थित अशोक पुत्र नारायण सिंह के मकान की छत की रेलिंग नीचे गिर गई थी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया कि घटना के समय उनके घर के सामने गली में माता का जागरण चल रहा था जिस कारण वहां पर कई लोग मौजूद थे। जागरण समाप्त होने के बाद प्रसाद बंट रहा था कि तभी उनके मकान के छत की रेलिंग टूट कर नीचे गिर गई, जिसमें वहां मौजूद लोग घायल हो गए।

घायलों को तुरंत थाने की 112 मोबाइल की गाड़ी से और थाने की गाड़ी से एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर पहुंचाया गया।

घायलों का विवरण-
1- मिथिलेश (35 वर्ष) पत्नी सुनील कुमार, निवासी सुल्तानपुर पट्टी।
02- स्वाति (20 वर्ष) पुत्री नरेश निवासी चांदपुर, बिजनौर।
03- रुकमन (35 वर्ष) पत्नी काले निवासी रामनगर।
04- किरन (42 वर्ष) पत्नी राकेश निवासी सुभाष नगर, काशीपुर।
05- मंजू (43 वर्ष) पत्नी चंद्रपाल निवासी रामनगर।
06-रचना (45 वर्ष) पत्नी महेश निवासी जोया, मुरादाबाद।
07- अनु (20 वर्ष) पुत्री देवदत्त निवासी राजेंद्र नगर, खड़कपुर, काशीपुर।
08- प्रेमवती (45 वर्ष) पत्नी देवदत्त निवासी खड़कपुर, काशीपुर।
09-पूजा (25 वर्ष) पत्नी विकास निवासी खड़कपुर, काशीपुर।
10 प्रियंका (27 वर्ष) पत्नी मनोज निवासी प्रतापपुर, काशीपुर।
11-तरुण (2 वर्ष) पुत्र मनोज निवासी प्रतापपुर, काशीपुर।
12-काजल (24 वर्ष) पुत्री राकेश निवासी आवास विकास, काशीपुर।
13-नन्हीं (40 वर्ष) पत्नी नरेश निवासी चांदपुर, बिजनौर।

क्रम संख्या 1 से 5 तक को ज्यादा चोट आई हैं, शेष घायलों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here