ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर मोबाइल छीना

0
200

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ई-रिक्शा के कार से टकराने से नाराज कार सवार लोगों ने ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर उसका मोबाइल छीना और फरार हो गये। ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

ग्राम सरवरखेड़ा निवासी रिजवान पुत्र मौ.असलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते दिवस ई-रिक्शा से महाराणा प्रताप चैक से टांडा की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा एक कार से टकरा गई। जिस पर कार सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो वे लोग उसका हजारों रूपये कीमत का ओप्पो का मोबाइल छीनकर वहां से फरार हो गये।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here