ई-रिक्शा चालकों ने खटखटाया आम आदमी पार्टी का दरवाजा, हुआ समाधान

0
330

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज यहां सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने प्रशासन द्वारा किये जा रहे उनके शोषण को रोकने हेतु आम आदमी पार्टी का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को आपबीती सुनाई और उनसे मांग की कि उनके हो रहे शोषण पर प्रतिबंध लगाकर उनके अधिकारों की रक्षा की जाए।

बता दें कि सैकड़ों की तादाद में ई-रिक्शा चालक आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे और आप नेता दीपक बाली से अपनी परेशानियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि काशीपुर छोटा शहर है अतः ई-रिक्शाओं के रूट न बांटे जाएं। इससे सवारियों और रिक्शा वालों दोनों को नुकसान होगा। सीपीयू के शोषण से बचाया जाए कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा होने वाली अवैध वसूली से बचाया जाए। ड्राइविंग लाइसेंस सरकारी दरों पर बनवाएं जाएं और लाइसेंस मिलने तक कोई चालान न काटा जाए क्योंकि लाइसेंस की प्रक्रिया के कार्यकाल में गरीब रिक्शा वाला अपने परिवार को कैसे पालेगा। सभी ई-रिक्शा चालकों ने एक स्वर में आप नेता दीपक बाली से कहा कि अब हमें आप और आपकी पार्टी पर ही भरोसा है। दिल्ली की तरह काशीपुर में भी हमारे हितों की रक्षा करोगे।

बाली ने आश्वासन दिया कि उनके रहते गरीब ई-रिक्शा चालकों का ही नहीं बल्कि किसी का भी कोई शोषण नहीं होने दिया जाएगा और डीएल बनवाने की प्रक्रिया को वे स्वयं चालू करेंगे। वहीं दीपक बाली ने आश्वासन दिया कि किसी का कोई शोषण नहीं होने दिया जाएगा। जिसके बाद दीपक बाली ने एएसपी प्रमोद कुमार तथा एसडीएम गौरव सिंघल से बात की जिस पर उनकी सभी मांगें मान ली गई।

आज आप पार्टी में सैकड़ों रिक्शा चालकों ने पार्टी के सदस्य बनाओ मोबाइल नंबर पर मिस काॅल कर पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद दीपक बाली जिंदाबाद अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाये।

मौके पर रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी मौहम्मद इमरान, मौहम्मद फुरकान मंसूरी, मौहम्मद साहिल अंसारी, दीपू प्रदीप, विक्की, साहिल, राकेश, मौहम्मद उमर, रफी, शशि, रवि, दीपक, रमेश पंडित, मौहम्मद हनीफ मंसूरी, खुर्शीद मौहम्मद, इकरार सहित सैकड़ों रिक्शा चालक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here