ख़बर का असर : जसपुर डाकघर में नये पोस्टमास्टर की तैनाती, बोले ग्राहकों की सुविधाओं का रखा जायेगा ध्यान

318
3176

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): एक बार फिर से ‘महानाद’ की खबर का असर देखने को मिला है। जसपुर डाकघर में सुविधाओं के अभाव को लेकर प्रकाशित की गई खबर का संज्ञान लेकर प्रवर डाक अधीक्षक नैनीताल ने जसपुर डाकघर में नये पोस्टमासटर की तैनाती कर दी है।

आपको बता दें कि दिनांक 3 मई 2024 को जसपुर डाकघर में सुविधाओं के अभाव को लेकर ‘जसपुर पोस्ट ऑफिस में सुविधाओं का अभाव, न बैठने को फर्नीचर न चलता है कम्प्यूटर’ नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए प्रवर डाक अधीक्षक नैनीताल जितेंद्र सिंह ने बाजपुर के मुख्य पोस्ट मास्टर मुकेश जोशी को जसपुर का नया पोस्ट मास्टर नियुक्त कर दिया है।

नए पोस्ट मास्टर मुकेश जोशी ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि जसपुर पोस्ट ऑफिस में लंबित सभी मामले पोस्ट ऑफिस स्तर से ही निपटाए जाएंगे तथा कमियों को पूरा किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here