काव्यांजलि : एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम

0
258

काशीपुर (महानाद) : पुलवामा हमले में शहीद देश के अमर सपूतों की द्वितीय वर्षगांठ पर एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम गौरवशाली बलिदान दिवस पर भव्य काव्यांजलि का आयोजन महिला एवं बाल सहायता समिति, खड़कपुर देवीपुरा रोड विंध्यवासिनी कॉलोनी में किया गया।

मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी,अमर शहीद मुकेश प्रजापति की वीरांगना ज्योत्सना सिंह, भतीजे विक्रांत कुमार प्रजापति, समिति की संरक्षक सरोज ठाकुर, अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती जी एवं अमर शहीदों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चक्र अर्पित कर भव्य काव्यांजलि का शुभारंभ किया गया ।

सर्वप्रथम अर्चना खन्ना एवं कल्पना खन्ना के द्वारा मां सरस्वती जी की मधुर कंठ से वंदना, शेष कुमार सितारा जी के द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ, विवेक प्रजापति के द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ , राम प्रसाद अनुरागी के द्वारा शानदार गीत, सोमपाल प्रजापति के द्वारा मधुर कंठ से शानदार गीत , अंशिका जैन एवं अनुश्री भारद्वाज के द्वारा शहीदों एवं बेटियों पर गौरवशाली काव्यपाठ, अनिल सारस्वत के द्वारा शहीदों को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन, सरोज ठाकुर के द्वारा के द्वारा शानदार संबोधन एवं आभार प्रकट किया गया।

अमर शहीद मुकेश कुमार प्रजापति की वीरांगना ज्योत्सना सिंह का अभूतपूर्व सम्मान एवं विक्रांत कुमार प्रजापति जी के शहीदों को समर्पित संबोधन से काव्यांजलि का समापन हुआ।

काव्यांजलि की अध्यक्षता समिति के संरक्षक मुकेश ठाकुर जी ने की। काव्यांजलि का संचालन अनिल सारस्वत ने किया। अन्त में समिति की संरक्षक सरोज ठाकुर जी एवं अतिथियों के द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह के रूप में गौरवशाली तिरंगा लगाकर सम्मानित किया गया।

गणमान्य हस्तियों में अर्चना खन्ना, वेद प्रकाश शुक्ला, कमलेश, गीता शर्मा, संजीव आनंद, अमरजीत, कविता रावत, मन्नू, महक, निशा, पलक, मनीषा, चहक, आँचल, प्रकाश, रवि , हीरा गुनगुन सीमा बोरा, चंद्रा बोरा, अंकिता बोरा, रागिनी शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here