काशीपुर में केवल 4 लोगों के बीच होगा चुनावी संग्राम, सदाबहार पांचवा प्रत्याशी भी रहेगा उपस्थित

0
890

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में मेयर पद पर केवल 4 लोगों के बीच ही चुनावी संग्राम होगा। क्योंकि केवल 4 लोगों ने ही अपने नामांकन किये हैं।

आपको बता दें कि नगर निगम काशीपुर के मेयर पद के चुनाव के लिए केवल 3 पार्टियों के प्रत्याशियों ने ही अपने-अपने नामांकन किये हैं-
भारतीय जनता पार्टी से दीपक बाली, कांग्रेस से संदीप सहगल, समाजवादी पार्टी से नदीम अख्तर तथा बहुजन समाज पार्टी से हसीन खान।

केवल 3 लोगों के बीच में ही चुनावी संग्राम होने के कारण मतदाताओं को भी अपना मत देने में आसानी होगी। क्योंकि उन्हें चार प्रत्याशियों के बीच में से ही अपना चुनाव करना होगा। हांलाकि इन 4 प्रत्याशियों की टक्कर में हमेशा की तरह एक (पांचवा) प्रत्याशी ओर भी होगा और वह है ‘नोटा’। अर्थात यदि आपको इन चारों में से कोई प्रत्याशी पंसद न हो तो आप नोटा (None of the Above) को भी चुन सकते हैं। इसमें आपको यह बता दें कि नोटा के जीतने पर नोटा मेयर नहीं बनेगा बल्कि इस सीट पर फिर से चुनाव करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here